News

राजस्थान में 24 मई तक सख़्त लॉकडाउन, शादी समारोह पर भी लगी रोक!

राजस्थान सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच राजस्थान में 10 मई से 24 मई तक सख़्त लॉकडाउन लगा दिया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

इस बार सरकार ने एक जिले से दूसरे जिले, एक गांव से दूसरे गांव में आवागमन पर भी रोक लगा दी है। हालांकि मेडिकल इमरजेंसी के दौरान आप यात्रा कर सकेंगे। वहीं, दैनिक जरूरतों से जुड़ी किराणा एवं दूध की दुकानें सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुली रहेंगी। इसके अलावा राज्य सरकार ने विवाह समारोह में सामूहिक भोज, बैंड-बाजा, बिनोली व बारात निकालने पर भी 31 मई तक रोक लगा दी है।

सरकार ने कहा है कि 11 लोगों की उपस्थिति में घर के अंदर या कोर्ट में शादी की जा सकती है। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मनरेगा के कार्य, सभी धार्मिक स्थल, सरकारी व निजी परिवहन के साधन, अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दफ्तर भी बंद रहेंगे। बाहरी राज्यों से माल लेकर आने वाले व राज्य के अंदर माल परिवहन करने वाले वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।

इसके अलावा राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पूर्व किए गए आरटी पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव जाँच रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दिखानी होगी। अगर कोई यात्री नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करेगा तो उसे 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा।

हालांकि सरकार की ओर से ऐसे कड़े आदेशों और सख्ती के बावजूद गांवों में नियमों की पालना नहीं हो रही है। जबकि गांवों में कोरोना को लेकर स्थिति ज्यादा ​बिगड़ती जा रही है। ऐसे में सरकार को गांवों में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ानी चाहिए ताकि लोगों का समय पर उपचार हो सके। साथ ही आमजन को भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कोरोना गाइडलाइंस की पालना करनी चाहिए।

You may also like

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in:News