News

वैक्सीन लगवाने के लिए अपनानी होगी यह प्रक्रिया, 1 मई से शुरू होगा टीकाकरण!

राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रही तनातनी के बाद अब राजस्थान सरकार ने राज्य खर्चे से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है।

राज्य सरकार ने कहा है कि इसके लिए 3 हज़ार करोड रुपए खर्च होंगे जो राज्य वहन करेगा। जिसके बाद 18 वर्ष की उम्र से अधिक के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन निशुल्क लगवाई जाएगी। इसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। आप कोविन पोर्टल, कोविन एप और आरोग्य सेतु एप के माध्यम से वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

हालांकि राज्य सरकार की ओर से 18 वर्ष की उम्र से अधिक के सभी लोगों को राज्य खर्चे से कोरोना वैक्सीन लगवाने के निर्णय के बाद अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि बेहतर होता कि केंद्र सरकार यह खर्चा वहन करती। कोरोना के चलते राज्य के राजस्व पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। साथ ही राज्य का बजट भी जारी हो चुका है, ऐसे में वैक्सीन के खर्चे का राज्य पर अतिरिक्त भार पड़ेगा एवं बजट की योजनाएं भी प्रभावित होगी।

ऐसे करें वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन

Covid vaccine registration

कोविड-19 वैक्सीन रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

कोविड-19 के टीकाकरण के लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे जिसके बाद 18 वर्ष की उम्र के बाद के सभी लोग 1 मई से टीका लगवा सकेंगे। तीसरे चरण में टीका लगवाने के लिए आपको कोविन प्लेटफार्म या आरोग्य सेतु एप के माध्यम से वैक्सीन (Covid-19 Free Vaccination in Rajsthan) के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऐसे में सीधे अस्पताल में जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा।

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करके वैक्सीन लगवा सकते हैं।

– रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे आपको cowin.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा और अपने मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे।

– इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को आपको पोर्टल पर लिखकर वेरीफाई करना होगा, जिसके बाद नंबर वेरीफाई हो जाएगा।

– इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा। यहां पर आपको अपनी जानकारी लिखनी होगी और एक फोटो आईडी भी जमा करानी होगी।

– इसके साथ ही अगर आपको कोई बीमारी है, जैसे शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा तो इसकी भी जानकारी देनी होगी।

– इस जानकारी को पूरी भर लेने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन आइकन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर अकाउंट डिटेल नजर आने लगेगी।

– इस अकाउंट डिटेल्स में आपको यह जानकारी उपलब्ध हो जाएगी की किस जगह पर और किस डेट को आप वैक्सीन लगवा सकेंगे।

– इसके साथ ही आप अपनी डेट भी तय कर सकते हैं कि आप किस दिन वैक्सीन लगवाना चाहते हैं।

हम आपसे यही अनुरोध करते हैं अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है तो ऊपर लिखी प्रक्रिया को अपनाकर आप वैक्सीन के लिए रेजिस्ट्रेशन ( Registration for Corona Vaccine in Rajasthan) करें और वैक्सीन लगवाएं। साथ ही वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना रोकथाम के नियम जैसे मास्क पहनना, भीड़ में नहीं जाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना आदि की पालना जरूर करें।

You may also like

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in:News