राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) 2021 के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 28 जुलाई से शुरू होगी। विभिन्न 988 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 986 पदों में 363 पद राज्यसेवा के और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के हैं। साथ ही EWS अभ्यर्थी के लिए पहली बार आरक्षण इस सेवा में लागू किया गया है। नियमानुसार उन्हें भी आयु सीमा और शुल्क में रियायत दी जाएगी। आरएएस प्री 2021 का पहला पेपर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का होगा। 200 अंकों के इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थी को तीन घंटे का समय मिलेगा।
प्रारंभिक परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा। यह वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा और अधिकतम 200 अंकों का होगा। पेपर में बहु विकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न समान अंक के होंगे। मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन www.rpsc.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।
जरूरी तारीखें-
आवेदन शुरू होने की तारीख- 28 जुलाई
आवेदन की आखिरी तारीख- 27 अगस्त
एप्लीकेशन फीस
जनरल /अन्य राज्य- 350 रुपए
OBC / BC / EWS- 250 रुपए
SC / ST- 100 रुपए