देश में पैर पसारते कोरोना और तेजी से बढ़ते मरीजों के आंकड़ों के बीच मुंबई से एक उम्मीद जगाने वाली खबर आई है।
ढाई माह पहले जिस मुंबई से कोरोना की दूसरी लहर उठी थी। अब वहां पर रोज मिलने वाले मरीज 30% तक घट चुके हैं। मुंबई से सटे ठाणे और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी राहत की स्थिति है।
मुंबई में प्रतिदिन मरीजों के मिलने का आंकड़ा औसत 15 दिन से लगातार गिर रहा है। देश में ढाई महीने पहले मुंबई से ही कोरोना की दूसरी लहर उठी थी। उसके बाद मुंबई के पास स्थित ठाणे और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ऐसा ही असर देखने को मिला था लेकिन अब वहां पर नए मरीजों का आंकड़ा 30% तक घट चुका है जो उम्मीद की एक किरण लेकर आया है। इसके अलावा इन शहरों में 1 हफ्ते से ज्यादा समय से एक्टिव मरीजों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिली है और रायपुर में स्थिति तो ऐसी है कि वहां एक्टिव मरीज आधे रह गए हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इन तीनों शहरों में पीक लेवल आ चुका है।
अब बात करते हैं उम्मीदों के आंकड़ों की। आंकड़े बता रहे हैं कि 24 घंटे में 2 लाख 48 हज़ार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जो कि ठीक होने के मामले में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अगर हम कुल संक्रमितों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो एक करोड़ 76 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से एक करोड 45 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 1 लाख 97 हज़ार लोगों ने कोरोना से अपनी जान भी गवाईं हैं।
अगर हम राजस्थान की बात करें तो राजस्थान में 27 अप्रैल को 6400 लोग ठीक हुए । कुल आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान में 5 लाख 30 हज़ार से ज्यादा लोग अब तक संक्रमित हुए हैं, इनमें से 3 लाख 80 हज़ार से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक 3, 685 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।