News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोम में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में 31 अक्टूबर, 2021 को स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज से मुलाकात की।

दोनों शासनाध्यक्षों ने बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संपर्कता का स्वागत किया, जिनमें एयरबस-स्पेन से 56 सी295 हवाई जहाज खरीदने का समझौता भी शामिल है। इनमें 40 विमान टाटा एडवांस्ड सिस्टम के सहयोग से भारत में निर्मित किये जायेंगे। दोनों शासनाध्यक्षों ने ई-मोबिलिटी, स्वच्छ तकनीक, उन्नत साजो-सामान और गहरे सागर में खोज जैसे नये क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पेन को आमंत्रित किया कि वह ग्रीन हाइड्रोजन, अवसंरचना और रक्षा निर्माण जैसे विभिन्न सेक्टरों में निवेश करे तथा भारत की विश्वस्तरीय अवसंरचना विकास (एनआईपी), गैर-इस्तेमालशुदा या कम इस्तेमालशुदा सार्वजनिक परिसम्पत्तियों की आर्थिक क्षमता के आधार पर निवेश के नये स्रोतों और गति शक्ति योजना का लाभ उठायें।

दोनों शासनाध्यक्षों ने भारत-यूरोपीय संघ सम्बंधों तथा जलवायु परिवर्तन और आगामी कॉप-26 की प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की। उन्होंने अफगानिस्तान और हिन्द-प्रशांत सहित आपसी हितों के वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने आशा व्यक्त की कि अगले वर्ष उन्हें भारत में प्रधानमंत्री सांचेज का स्वागत करने का मौका मिलेगा।

You may also like

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in:News